काली मिर्च खोले बंद नाक
काली मिर्च खोले बंद नाक
सोंठ और कालीमिर्च पीसकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर छान लें जब भी गले में खराश हो बलगम अटकता सा लगे तो एक चुटकी गले में डाले तुरंत लाभ होगा।
उक्त पाउडर दो चुटकी लेकर शहद में मिलाकर चाटने से खांसी जुकाम और दमा में आराम होता है।
नाक बंद होने पर भाप लें इसे गर्म पानी में विक्स, बाम या चने के बराबरअमृतांजन डालकर भाप ले छाती और पीठ पर हल्के हाथ से बाम लगाएं।
काली मिर्च का बारीक चूर्ण जरा सा सूंघने से बंद नाक खुलती है 15 काली मिर्च पानी में उबालकर छानकर गरारे करने से गले का दर्द मिटता है गला बैठने की परेशानी में लाभ होता है।
अदरक को गर्म पानी में थोड़ी देर उबालकर पानी को छानकर एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम में लाभ होता है।
तुलसी के पत्ते अदरक काली मिर्च तीनों को उबालकर शहद मिलाकर लेने से सर्दी जुकाम में आराम मिलता है।
आधा गिलास पानी में एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर, 2-3 लॉन्ग, चाय की पत्ती मिलाकर उबालें हल्का मीठा डालें और फिर गुनगुना करके पिए।
अदरक को चने के बराबर काटकर गर्म तवे पर सेंके नमक मिलाकर दो टुकड़े दाड़ के नीचे दबाकर चूसे खांसी में लाभ होगा।
Post a Comment