मच्छरों से परेशान है तो
मच्छरों से परेशान है तो
घर घर मैं मच्छरों की समस्या आम है इन से बचाव के लिए जाने क्या-क्या उपाय किए जाते हैं। फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। पर आप घरेलू उपचार की मदद से मच्छरों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
- मच्छर मक्खियों के लिए नीम के सूखे पत्तों को जलाकर धुंआ करने से ये और विषैले कीड़े दूर होते हैं।
- नीम की लकड़ी को जलाकर कोयला बनाकर पीसकर वैसलीन या घी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से मच्छर पास नहीं आते।
- नीम का तेल सरसों का तेल, तिल के तेल में मिलाकर या अकेला ही लगाने से मच्छर पास नहीं आते।
- नीम के कच्चे कोपल 2-4 रोज सवेरे खाने से खून साफ होता है और त्वचा से संबंधित रोग नहीं होते।
- गरम पानी में नीम के पत्ते उबालकर पैर धोने से थकान मिटती है।
- पांच बूंद नीम का तेल पान पर रखने से अस्थमा या दमा में लाभ होता है
- अक्सर लोग कपड़े उतारते समय होने वाली खुजली से परेशान होते हैं उनके लिए यह वरदान से कम नहीं कमर तथा निचले अंगों में खुजली होने पर एक चम्मच नीम का तेल चार चम्मच तिल का तेल मिलाकर लगाने से तुरंत लाभ होता है।
- गर्म तथा रेशमी कपड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के पत्ते सुखा कर कपड़ों के बीच में रखने से कपड़े सुरक्षित रहते हैं।
- दातों में पानी लगना, कीड़ा लगना, बदबू आना आदि परेशानियों में नीम की छाल को उबालकर कुल्ला करने, लकड़ी को जला कर पीसकर मंजन करने से दर्द में छुटकारा मिलता है।
- नीम की दातुन नियमित करने वालों को कभी दंत रोग नहीं होते नीम को की पत्ती चबाने से खून साफ होता है और शरीर के सभी चमड़ी रोग मिलते हैं।
Post a Comment