तुरंत राहत दिलाए लौंग
तुरंत राहत दिलाए लौंग
दांत दर्द में:-
- दांत दर्द से परेशान है तो लॉन्ग पीसकर उसमें एक नींबू का रस मिलाएं, दर्द वाले दांत के आसपास मालिश करें।
- एक चम्मच जैतून के तेल में दो-तीन बूंदे लौंग के तेल की मिलाएं रुई के फोहे को भिगोकर दर्द वाले दांत के पास रखने से आराम मिलेगा।
जुकाम, खांसी और कफ से परेशान हैं:-
- जुकाम में 10 ग्राम गेहूं की भूसी, लौंग और नमक एक कप पानी में उबाल कर काढ़ा बनाएं थोड़ा ठंडा करके पीने से आराम मिलता है।
- जुकाम में नाक बंद होने पर उबलते पानी के कटोरे में कुछ बूंदें लौंग का तेल मिलाकर भाप लेने से लाभ होता है।
- पीसी लौंग और अनार के छिलके बराबर मात्रा में लेकर मिश्रण बना ले,आधा चम्मच शहद में एक चौथाई चम्मच मिश्रण मिलाकर दिन में दो-तीन बार खाएं।
- कफ होने पर तवे पर दो-तीन लॉन्ग गर्म करके चूसें यह कफ के गठन को रोकता है।
गले में खराश हो तो:-
- 2 से 3 लौंग और लहसुन की एक दो कलियां पीसकर पेस्ट बनाएं इसे एक कप पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं।
- गले की खराश में दिन में दो तीन लौंग चबाना फायदेमंद है
बुखार में राहत:-
- 4 पीसी लौंग का पानी पिलाना काफी फायदेमंद होता है।
- बुखार होने पर दो कप पानी में 3 पीसी लॉन्ग, दो इलायची, 2 छोटे चम्मच सौंफ, 6-7 तुलसी के पत्ते, दालचीनी का एक टुकड़ा मिलाकर काढ़ा बनाएं इस काढ़े का सेवन दिन में दो बार करना लाभकारी रहेगा।
एसिडिटी में कारगर:-
- एसिडिटी से राहत के लिए लौंग को मुंह में रख कर धीरे-धीरे चूसे। 15 ग्राम आंवले का रस, 5 पीसी लॉन्ग, एक चम्मच शहद, एक चम्मच चीनी मिलाकर, मिश्रण बनाएं इस मिश्रण को एक चम्मच दिन में 3 बार गर्म पानी के साथ खाएं।
सिर दर्द में फायदेमंद:-
- 2-3 लौंग का पाउडर और थोड़ा सा नमक और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट से माथे की मालिश करें।
- सिरदर्द में एक कप पानी में 5 लौंग पीसकर उबालें थोड़ी चीनी मिलाकर सुबह शाम पिएं।
- लौंग के तेल में थोड़ा सा नमक मिलाकर गर्म करके माथे की मालिश करने से भी सिर दर्द में आराम मिलता है।
- भारीपन होने पर 2-3 लॉन्ग, आधा चम्मच सूखी अदरक या सोंठ के साथ पीसकर नाक और माथे पर लगाएं।
उल्टी हो तो राहत दिलाए:-
- एक गिलास पानी में दो तीन पीछे लौंग डालकर उबालें थोड़ा ठंडा होने पर छानकर दिन भर में 2 बार पिए।
- उल्टियों में एक चम्मच शहद में एक चुटकी लौंग पाउडर मिलाकर खाना फायदेमंद है।
Post a Comment